“इन झक्कियों के बजाय मैं किसी कोढ़ी को ट्रक में जगह देना पसंद करूंगा!”
हैरी मिचेल ने अपनी चौड़ी पीठ ट्रक की घड़घड़ा रही सीट की पुश्त से टिका दी। उसने सड़क की एक तरफ से निगाह हटाकर दूसरी तरफ डाली, जहां कुछ हिप्पी एक झुण्ड में अपने बैगों, कार्डबोर्ड और गिटारों के साथ बैठे इंतजार कर रहे थे।
“छी: !” ट्रक ड्राइवर बोला – “आने वाले समय के नागरिक!” वह गुर्राने लगा –
“कितनी अजीब बात है! ये घिनौने जानवर तनिक-सी बात पर अपनी मां का गला काटने से भी नहीं हिचकते।”
ट्रक उनके समीप पहुंचा, तो उनमें तीन लड़कियां, जो हिप्स्टर और शर्ट पहने हुए थीं, ड्राइवर की ओर बड़े अश्लील ढंग से हाथ हिला हिलाकर इशारे करने लगीं।
“रंडियां!’ ड्राइवर ने फिर खिड़की से बाहर थूक दिया। “मुझे खुशी है कि मेरी कोई लड़की नहीं है। मेरी औरत लड़की कहती थी, लेकिन मैंने साफ बना कर दिया। मेरा खानदान कोई बहुत अच्छा नहीं, लेकिन ये……”
हैरी मिचेल ने जेब से मुड़ा-तुड़ा कैमल का पैके निकाला और एक सिगरेट ड्राइवर को ऑफर किया। जब दोनों ने सिगरेट सुलगा ली, तो ड्राइवर बोला – “मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि…..