पुस्तक का विवरण (Description of Book of चाय सी मोहब्बत / Chaay Si Mohabbat PDF Download) :-
नाम 📖 | चाय सी मोहब्बत / Chaay Si Mohabbat PDF Download |
लेखक 🖊️ | परितोष त्रिपाठी / Paritosh Tripathi |
आकार | 21.6 MB |
कुल पृष्ठ | 59 |
भाषा | Hindi |
श्रेणी | काव्य / कविताएं |
Download Link 📥 | Working |
लिखना मेरी आदत नहीं है, लिखना इबादत है।
और इबादत ही तो मोहब्बत है... मोहब्बत मुझे चाय-सी लगती है।
चाय और मोहब्बत दोनों की तासीर गर्म होती है पर दोनों ही रूह में ताज़गी और ठंडक भरती हैं। ये कविताएँ और इनका कवि कैसा है यह फ़ैसला तो सुधी पाठक करेंगे पर यह आपके ज़ेहन को मोहब्बत से सराबोर करेंगी ऐसा मेरा विश्वास है। जब हम कविता रचने या चाय बनाने की प्रक्रिया में होते हैं तब हमें उसके स का पता नहीं होता। ज़िन्दगी में और मोहब्बत में भी ठीक वैसा ही होता है, जब हम प्यार में होते हैं तो बस होते हैं... उसके स से बेपरवाह... अनजान। चाय पी लेने और ज़िन्दगी जी लेने के बाद जो बचता है वही उसका असली हासिल है।
अबतक की ज़िन्दगी का हासिल, आप सबों की इबादतों का जो हासिल है उसे बड़े जतन से सहेजकर आज आपके हवाले करता हूँ।
मोहब्बत के नाम पर कितना कुछ किया जाता है या मोहब्बत अपनी क़समें देकर क्या-क्या करा लेती है, मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जैसा आप सबके साथ होता है। फ़र्क़ बस यही है कि मैं उसे पन्ने पर रख लेता हूँ। बाद में सारे पन्ने जोड़कर ‘उसे’ वापस करता हूँ और लोग समझते हैं कि मैंने किताब लिखी है। आप जब ‘चाय-सी मोहब्बत’ को सीने पर रखकर या गोद में छुपाकर पढ़ेंगे तो आप मोहब्बत की गरमाहट को महसूस करेंगे।
परितोष त्रिपाठी
[adinserter block="1"]
पुस्तक का कुछ अंश
डाउनलोड लिंक (चाय सी मोहब्बत / Chaay Si Mohabbat PDF Download) नीचे दिए गए हैं :-
हमने चाय सी मोहब्बत / Chaay Si Mohabbat PDF Book Free में डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया है , जहाँ से आप आसानी से PDF अपने मोबाइल और कंप्यूटर में Save कर सकते है। इस क़िताब का साइज 21.6 MB है और कुल पेजों की संख्या 59 है। इस PDF की भाषा हिंदी है। इस पुस्तक के लेखक परितोष त्रिपाठी / Paritosh Tripathi हैं। यह बिलकुल मुफ्त है और आपको इसे डाउनलोड करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। यह किताब PDF में अच्छी quality में है जिससे आपको पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आशा करते है कि आपको हमारी यह कोशिश पसंद आएगी और आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ चाय सी मोहब्बत / Chaay Si Mohabbat को जरूर शेयर करेंगे। धन्यवाद।।Answer. परितोष त्रिपाठी / Paritosh Tripathi
_____________________________________________________________________________________________
आप इस किताब को 5 Stars में कितने Star देंगे? कृपया नीचे Rating देकर अपनी पसंद/नापसंदगी ज़ाहिर करें।साथ ही कमेंट करके जरूर बताएँ कि आपको यह किताब कैसी लगी?
your book name is very nice
I like your book
I am chai lover
Thanks Akee ji 😊